भिंड, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का असर जहां कम होने का नाम नहीं ले रहा है वहीं ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की सांसे थम गई हैं इस बीच ही बेटे के गिड़गिड़ाने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलने पर एक मां ने दम तोड़ दिया। जिस घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना भिंड के एक अस्पताल की है जहां मेहगांव के गढ़ी गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी यशवंत प्रजापति (48) की अचानक सांस लेने में दिक्कत और तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने की बात कही। इस पर इलाज जल्द शुरू न होने के बाद भी तबीयत ज्यादा बिगड़ी ताे उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां ऑक्सीजन सिलेंडर करीब साढ़े दस बजे खत्म हो गया। इसके बाद परिजनों ने स्टाफ ड्यूटी में मौजूद कर्मचारियों से सिलेंडर बदलने का निवेदन किया लेकिन स्टाफ और नर्स ने अनसुना कर दिया। जिस दौरान महिला ने दम तोड़ दिया इसे लेकर परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
घटना पर अस्पताल के सीएमएचओ का बयान
इस संबंध में, घटना को लेकर अस्पताल के सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, जिस महिला की मौत हुई है उनकी उम्र अधिक थी, जिन्हें गंभीर रूप से बीमारी की अवस्था में भर्ती किया गया था जिनके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई और न ही ऑक्सीजन की कमी मौत का कारण है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।