Bhind : ओबीसी महासभा की रैली में बवाल  Social Media
मध्य प्रदेश

Bhind : ओबीसी महासभा की रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर किया पथराव- कई पुलिसकर्मी घायल

भिंड, मध्यप्रदेश : प्रीतम लोधी की मौजूदगी में निकाली गई ओबीसी महासभा की रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Priyanka Yadav

भिंड, मध्यप्रदेश। भिंड से बड़ी खबर सामने आई है, मध्य प्रदेश के भिंड में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) महासभा द्वारा निकाली जा रही रैली के दौरान बवाल हो गया है। बता दें, रैली का आयोजन अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय (राजपूत) महासभा द्वारा किया गया था, यह ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला एक संगठन है।

प्रीतम लोधी के नेतृत्व में ओबीसी महासभा की रैली:

मिली जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी के नेतृत्व में ओबीसी महासभा की रैली में निकाली गई, इस दौरान ओबीसी महासभा की रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एडिशनल एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही।

BJP से निष्कासित नेता ने बिना अनुमति रैली निकाली :

गुरुवार की शाम को प्रीतम लोधी ने भिंड में लोधी राजपूत समाज के बैनर तले एक रैली निकाली, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद ये रैली निकाली गई। जिस पर पुलिस जवानों ने रोका। इसी बात को लेकर रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसी समय पुलिस की एक कार के सामने ब्लास्ट भी हुआ। इस मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि, समर्थकों द्वारा पथराव किए जाने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस जवानों पर पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि, बीते दिनों ही शिवपुरी के पिछाेर में हजाराें की संख्या में लाेधी समाज के लाेग एकत्रित हुए थे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का पुतला दहन किया गया था। इस दौरान समाज के लाेगाें की मांग थी कि अरुण मिश्रा व बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और साकेत पुराेहित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इधर शिवपुरी में तनावपूर्ण स्थिति काे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT