11 झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक पर पुलिस ने मारा छापा Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

11 झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक पर पुलिस ने मारा छापा, निकले 3 संक्रमित

भिंड, मध्यप्रदेश: पुलिस प्रशासन ने 11 झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की है। जिनकी कोविड जांच में तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Author : Deepika Pal

भिंड, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही पुलिस प्रशासन ने 11 झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की है। जिनकी कोविड जांच में तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सर्दी जुकाम से पीड़ित डॉक्टर कर रहे थे मरीजों का इलाज

इस संबंध में, पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली कि, जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। जिन्हें कोरोना जैसे लक्षण हैं। जहां कार्रवाई के दौरान इन चिकित्सकों का कोविड टेस्ट कराया गया तो ऊमरी के डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह और पांडरी के डॉ. शाहिद हुसैन पॉजिटिव निकले। अब इन चिकित्सकों की आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे के इलाज की प्रकिया की जाएगी।

तीनों डॉक्टर को क्वारंटाइन सेंटर में किया भर्ती

इस संबंध में, मामले के तहत तीनों डॉक्टर के संक्रमित पाए जाने के बाद तीनों डॉक्टरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताते चलें कि, संक्रमण काल में ग्रामीण अंचल में लगातार संदिग्धों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिनका इलाज झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा किए जाने पर स्थिति गंभीर हो गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT