शिकायत के जवाब में पीएचई ईई ने दिखाया अमानवीय रवैया Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भिंड: शिकायत के जवाब में पीएचई के ईई ने दिखाया अमानवीय रवैया,हुआ निलंबित

भिंड, मध्यप्रदेश: सीएम हेल्पलाइन के जवाब में पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री (ईई) ने शिकायकर्ता से अभद्रता पूर्ण बात कही, तत्काल प्रभाव से निलंबित।

Author : Deepika Pal

भिंड, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकट जहां व्याप्त है वहीं दूसरी तरफ इस माहौल में कई अवांछनीय घटनाएं सामने आती जा रही हैं, जिसमें एक मामला भिंड जिले से सामने आया है जहां सीएम हेल्पलाइन के जवाब में पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री (ईई) ने शिकायकर्ता से अभद्रता पूर्ण बात कही, जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पीएचई ईई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला भिंड जिले से सामने आया है जहां, लहार रहावली बेहड़ गांव निवासी शिकायतकर्ता राहुल दीक्षित ने हैंडपंप सुधार के लिए 181 पर कॉल कर शिकायत की। जिसकी शिकायत के निराकरण करने के जवाब में पीएचई ईई पीआर गोयल की ओर से लिख दिया गया कि 'हैंडपंप नहीं इसका दिमाग खराब है, हैंडपंप उखाड़कर शिकायतकर्ता की छाती में गाड़ा जाएगा। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीते दिन गुरुवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल (पीएचई), मध्य प्रदेश शासन द्वारा भिंड में पदस्थ (सहायक यंत्री) एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीआर गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अमर्यादित भाषा के प्रयोग के ख़िलाफ़ की कार्रवाई

इस संबंध में, सहायक यंत्री पर आरोप हैं कि उन्होंने शिकायतकर्ता के प्रति अवांछनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग भी किया। जिसे लेकर अभियुक्त गोयल से पूछताछ की गई तो उनके पास से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है जिस कारण इन्हें इस कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT