Collector Bhind Sanjeev Kumar RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

भिंड कलेक्टर की पहल, तहसील पहुंचकर जनसुनवाई में किया आवेदकों की समस्या का निराकरण

Collector Bhind Sanjeev Kumar: नगर पालिका परिषद कार्यालय लहार में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • भिंड कलेक्टर ने जिले में नवाचार करते हुए पहल प्रारंभ की

  • ग्रामीण अंचलों के आमजनों को जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

  • कलेक्टर भिंड तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।

  • कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

Collector Bhind Sanjeev Kumar: भिंड, मध्यप्रदेश। कलेक्टर भिंड संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले में नवाचार करते हुए पहल प्रारंभ की अब राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही समस्याओं और शासन की योजना का लाभ मिल सकेगा और उन्हें दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। कलेक्टर भिंड श्रीवास्तव ने तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया गया।

जनसुनवाई का आयोजन:

मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय लहार में कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम लहार नवनीत कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार शर्मा, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और आवेदनों पर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT