भारत रत्न डॉ. सी.वी. रमन की जयंती Social Media
मध्य प्रदेश

भारत रत्न डॉ. सी.वी. रमन की जयंती पर सीएम शिवराज समेत नेताओं ने किया कोटि-कोटि नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारत रत्न डॉ. सीवी रमन की जन्म जयंती है, डॉ. सी.वी. रमन की जयंती पर सीएम समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर किया नमन...

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज लाल, बाल, पाल की तिकड़ी में से एक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विपिनचन्द्र पाल एवं रमन प्रभाव के जनक, भारत रत्न डॉ. सीवी रमन की जन्म जयंती है। डॉ. सी.वी. रमन की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने भी ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत के महान वैज्ञानिक एवं 'रमन प्रभाव' के खोजकर्ता, नोबल पुरस्कार विजेता, भारत रत्न डॉ. सी.वी. रमन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन, विज्ञान के क्षेत्र में आपके योगदान को कभी भुलाया न जा सकेगा।

CV Raman जी की जयंती पर मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं, विज्ञान के माध्यम से राष्ट्र सेवा के आपके अतुलनीय प्रयास सदैव भावी पीढ़ियों को उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
सीएम शिवराज

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, प्रकाश के प्रकीर्णन और रमन प्रभाव की खोज के लिए भौतिकी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार से सम्मानित 20वीं शताब्दी के सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों में से एक भारतरत्न श्रद्धेय चंद्रशेखर वेंकट रमन जी की जयंती पर सदर नमन।

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री विपिनचन्द्र पाल एवं रमन प्रभाव के जनक, भारत रत्न डॉ. सीवी रमन की जन्म जयंती पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि, भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता, भारत रत्न से सम्मानित चंद्रशेखर वेंकटरमन जी की जयंती पर उन्हें शत - शत नमन, विज्ञान के क्षेत्र में उनकी खोज नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत रत्न भारतीय भौतिक विज्ञानी श्री सी.वी रमन जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT