हाइलाइट्स
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद स्थानीय लोगों को सम्बोधित करेंगे राहुल गांधी।
फवारा चौक मार्ग से दौलतगंज चोटाहा मार्ग तक करेंगे पदयात्रा।
महाकाल की नगरी में रात्रि विश्राम की बनाई योजना।
Rahul Gandhi in Mahakal Temple : उज्जैन, मध्य प्रदेश। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किये है। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मौजूद थे। इनके साथ ही यात्रा के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी महाकाल मंदिर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
राहुल गांधी महाकाल में दर्शन करने के बाद महाकाल मंदिर से ही पदयात्रा शुरू करेंगे। जिसके तहत आरंभ गोपाल मंदिर से देवास गेट कंठाल चौराहा-फवारा चौक मार्ग से दौलतगंज चोटाहा मार्ग तक की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्थानीय निवासियों से मुलाकात करेंगे और उनसे बात-चीत करेंगे। पदयात्रा के बाद नेता राहुल गांधी दौलतगंज चोटाहा मार्ग पर यात्रा में शामिल हुए में लोगों तथा स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ अलावा राहुल गांधी ने उज्जैन में रात्रि विश्राम की योजना बनाई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।