मध्यप्रदेश। प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया मंगलवार देर शाम बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा कर मध्यप्रदेश में पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का उद्देश्य लूट मचाना था। 15 साल के भूखे सभी मंत्री इस काम मे टूट पड़े थे। भदौरिया मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे थे।
मंत्री भदौरिया ने कहा- बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद अब हम उपचुनाव के लिए क्षेत्र में निकलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिखा दिया कि टाइगर अभी जिंदा है। एक और टाइगर ज्योतिरादित्य सिंधिया आएं हैं। उन्होंने सड़क पर उतरकर सबको मारकर भी दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बूथ के जो कार्यकर्ता है वह भी किसी टाइगर से कम नहीं हैं।
मंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश में कही भी जाने से पहले बाबा का आशीर्वाद लेने आया हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश का विकास होता रहे और मध्यप्रदेश और देश को जल्द से कोरोना से मुक्ति मिले यह कामना की है।
भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 महीने में जो कमलनाथ ने लूट मचाई थी, जनता के विकास के सपनों को रोक, संबल योजना को रोका, उन सभी को अब गति मिलेगी। कमलनाथ की झूठी घोषणा लोगों के समझ में आ गई हैं। किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया, बेरोजगारों को 4 हजार रुपए का भत्ता नहीं दिया है। अब साढ़े तीन साल जो बचे हैं भाजपा अच्छे से सरकार चलाएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।