राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में अक्सर राजनैतिक कार्यक्रमों के दौरान अव्यवस्थाएं उजागर होने के मामले सामने आते ही रहते हैं ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले से सामने आया है जहां जिले के मुलताई तहसील में ताप्ती महोत्सव के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे पहुंचे थे उसी समय कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इसे लेकर कार्यक्रम में मंत्री समेत अतिथि नेतागण करीब 15 मिनट तक अंधेरे में रहे वहीं उसी समय मंत्री पांसे भाषण दे रहे थे जिन्होंने अंधेरे में ही भाषण को समाप्त किया। इस वाकए के बाद से आय़ोजकों पर सवाल उठे हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, बैतूल जिले में ताप्ती नदी के उद्गम स्थल मुलताई में तीन दिवसीय महोत्सव चल रहा है जिसके आयोजन के लिए संस्कृति विभाग ने लाखों रूपए जहां खर्च किए वहीं महोत्सव की शुरूआत में आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं उजागर होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर प्रदेश के कैबिनेट पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे उद्बोधन देने पहुंचे थे, उसी समय मंत्री के भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे कार्यक्रम प्रबंधन सकते में आ गया वही मौजूद अधिकारियों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर रोशनी की वहीं मंत्रीजी ने भाषण बिजली गुल होने के बावजूद जारी रखा। वहीं करीब 15 मिनट तक गुल रही बिजली में कोई भी व्यवस्था आयोजकों द्वारा नहीं की गई।
मामले की रिपोर्ट में आई वजह सामने
इस संबंध में जहां मंत्री इस वाकए से काफी नाराज दिखे और थोड़ी देर रूककर वहां से रवाना हो गए। जिसके बाद इस मामले पर कार्रवाई कर तत्काल रिपोर्ट मंगवाई गई जिसमें बिजली की अव्यवस्था सामने आई है जहां पूरी बिजली जनरेटर के भरोसे चल रही थी इसका दूसरा कोई इंतजाम नहीं था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।