आपस में भिड़े चौकीदार और ग्रामीण Social Media
मध्य प्रदेश

Betul News: मवेशी चराने को लेकर आपस में भिड़े चौकीदार और ग्रामीण, एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Betul News: बैतूल जिले में मवेशी चराने को लेकर आपस में चौकीदार और ग्रामीण भिड़ गए, जहां विवाद इतना बढ़ा कि, एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का

  • मवेशी चराने को लेकर आपस में भिड़े चौकीदार-ग्रामीण

  • एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Betul News: मध्य प्रदेश के कई जिलों से विवाद की खबरें सामने आ रही है। अब ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आई है। शहर में मवेशी चराने को लेकर आपस में चौकीदार और ग्रामीण भिड़ गए, जहां विवाद इतना बढ़ा कि, एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

रिजर्व फॉरेस्ट में जानवर चराने पर विवाद:

मिली जानकारी के मुताबिक, रिजर्व फॉरेस्ट में मवेशी चराने को लेकर विवाद में वन विभाग का चौकीदार और आदिवासी ग्रामीण आपस में भिड़ गए। ऐसे में चौकीदार और ग्रामीण ने एक- दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें दोनों घायल हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

बताया का रहा है कि, मालू परते निवासी केरपानी तहसील भैसदही रिजर्व फॉरेस्ट के इलाके में अपने पालतू जानवरों को चराने के लिए गया हुआ था जहां पर केरपानी वन विभाग के फॉरेस्ट चौकीदार श्रीराम यादव ने मालू परते को फॉरेस्ट की जमीन पर पालतू जानवर चराने को मना किया। जिसके बाद दोनों में आपसी विवाद हो गया। जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

आपको बताते चलें कि, एमपी में आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से विवाद के कई मामले सामने आ चुके हैं। कल ही मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच हुए विवाद के दौरान मारपीट में गंभीर रुप से घायल एक महिला की मौत हो गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT