Social Media : Covid-19 Vaccinations.  रवि सोलंकी।
मध्य प्रदेश

असहाय लोगों को घर से लाकर टीका लगवाएगा प्रशासन वाहन से वापस घर छोड़ने की रहेगी व्यवस्था

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने 25 एवं 26 अगस्त को संचालित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले के मैदानी अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को टिकाकरण करवाने के निर्देश दिए।

Author : राज एक्सप्रेस

बैतूल, मध्य प्रदेश। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने 25 एवं 26 अगस्त को संचालित होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले के मैदानी अधिकारियों को पूरी मेहनत के साथ अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग असहाय है अथवा टीकाकरण केन्द्रों तक आने में असमर्थ हैं, संबंधित क्षेत्र के अधिकारी उनको वाहन उपलब्ध कराकर टीकाकरण केन्द्र तक लाएं एवं टीका लगवाकर सुरक्षित घर तक पहुंचाएं।

महाअभियान के संबंध में आयोजित नगरपालिका अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में लोगों में टीकाकरण करवाने के प्रति कोई भ्रांति है, तो उन भ्रांतियों को दूर किया जाए एवं टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा एवं सीएमएचओ डॉ. ए.के. तिवारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा कि जिन नगरीय क्षेत्रों में अभी भी टीकाकरण का प्रतिशत कम है, वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे स्थानों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण करवाया जाए। चलित वाहनों से अनाउंस कर, टीकाकरण की जानकारी दी जाए। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरुओं का भी टीकाकरण में जागरूकता के प्रति सहयोग लिया जाए। कलेक्टर ने कहा इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए परेशान न हो, जिले के प्रत्येक क्षेत्र में कब और कहां टीकाकरण किया जाना है, इस बात की मुनादी करवाई जाए। जिनका दूसरा डोज ड्यू है, उनको टीका लगवाने के लिए कोविड कंट्रोल रूम से दूरभाष कर प्रेरित किया जाए एवं टीकाकरण स्थल की भी जानकारी दी जाए।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्रों के स्थल का निर्धारण भी इस बात का ध्यान रखकर किया जाए कि वे आमजन के लिए सुविधाजनक हो एवं ज्यादा से ज्यादा लोग इन टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच सके। मैदानी क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी सतत भ्रमण कर टीकाकरण में कमजोर क्षेत्रों पर नजर रखें एवं वहां टीकाकरण की अच्छी प्रगति लाने में मदद करें। डोर-टू-डोर सर्वे भी सतत संचालित किया जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्र ने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों की आकर्षक साज-सज्जा भी लोगों को आकर्षित करेगी। इसके अलावा लोगों को घरों पर टीकाकरण हेतु पीले चावल से निमंत्रण देने का अभियान भी संचालित किया जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT