राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है वहीं वायरस से संक्रमण के रोकथाम के लिए देश के हर हिस्से में हाई अलर्ट जारी है। तेज रफ़्तार से बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने एहतियाती तौर पर अहम फैसला लिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से खबर आई है कि, बेस्ट प्राइस कलेक्टर भोपाल के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है।
नियमों से आगे बेस्ट प्राइस :
आपको बता दें कि देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कलेक्टर के निर्देश पर अब भोपाल जिला 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा, लेकिन बेस्ट प्राइस में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बेस्ट प्राइस कलेक्टर भोपाल के आदेश नहीं मान रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों के पहुँचने से मचा हड़कंप :
नगर निगम के अधिकारियों के पहुँचने से बेस्ट प्राइस में हड़कंप मच गया, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान के साथ कंडम वाहन सहायक प्रभारी पंकज यादव पहुंचे उन्होने सख्ती से मॉल बंद कराया, वही मॉल को बन्द करने के बाद वापस न खोलने की प्रबंधन को सख्त हिदायत दी है।
आपको बता दें कि, हाल ही में इंदौर से खबर आई थी कि पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर स्थानीय प्रशासन तक लोगों से बचाव और भीड़ न जुटाने की अपील कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में जनता कर्फ्यू के दौरान मुख्य बाजारों में एकत्र हुए लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।