भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शनिवार को राजधानी भोपाल की 270 राशन दुकानों पर 2 लाख 70 हजार हितग्राहियों को राशन दुकानों से अन्न वितरित किया गया। सभी राशन दुकानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अन्न उत्सव में शामिल हुए हितग्राहियों का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन सभी ने सुना।
भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी मिंटो हाल स्थित उपभोक्ता भंडार राशन दुकान में हितग्राहियों को राशन वितरित किया।
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत टीला जमालपुरा के गुप्ता राशन की दुकान में अन्न उत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री शैलेष साहू, पूर्व पार्षद श्री घनश्याम कुशवाह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। श्री आलोक शर्मा भोपाल उत्तर विधानसभा के वार्ड नं. 12 नारियल खेड़ा गुरूनानक मंडल एवं गुफा मंदिर स्थित जमुनादेवी उपभोक्ता भण्डार में शामिल हुए। हितग्राहियों को बग्गी में बैठाकर लाया और श्री आलोक शर्मा ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही श्री शर्मा ने हितग्राहियों को मोदी चाय भी पिलाई।
इसी प्रकार पार्टी की भोपाल प्रभारी श्री महेन्द्र यादव दीनदयाल उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 130 बजरंग मार्केट बरखेड़ा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग अशोका गार्ड स्थित उपभोक्ता भंडार, विधायक रामेश्वर शर्मा बैरागढ़ स्थित नवयुग सभा के सामने संत नगर, श्रीमती कृष्णा गौर बागमुगालिया में नितिन उपभोक्ता भंडार, प्रदेश महामंत्री श्री सरतेन्दु तिवारी मदर टेरेसा उपभोक्ता भंडार 238 सरस्वती विद्या मंदिर के पास श्रीनगर कालोनी, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री रघुनंदन शर्मा चित्रांश उपभोक्ता भंडार, विधायक श्री धु्रवनारायण सिंह अनमोल उपभोक्ता भंडार भरत नगर रोड अजय नगर शाहपुरा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विकास विरानी मोहिनी उपभोक्ता भंडार शाहपुरा, श्री राजेन्द्र सिंह कौशल उपभोक्ता भंडार जहांगीराबाद,
श्री रामदयाल प्रजापति सदाशिव उपभोक्ता भंडार, श्री कृष्णा घाड़गे सिद्धार्थ उपभोक्ता भंडार मुकदम नगर, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेडे भोपाल के मिसरोद, श्री राहुल कोठारी भोपाल मध्य विधानसभा के बरखेडी में राज सहकारी उपभोक्ता भण्डार, श्रीमती संगीता सोनी भोपाल के गांधीनगर, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वार्ड नं. 46 में 5 नंबर बस स्टॉप स्थित सागर उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 46, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं श्री शंकर मकोरिया दक्षिण पश्चिम विधानसभा के भीमनगर स्थित राशन दुकान में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को अन्न वितरित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।