हाइलाइट्स :
शाह करेंगे 5 विधानसभाओं में चुनावी प्रचार।
रोड शो के साथ करेंगे जनसभा।
मतदान से 6 दिन पहले जारी होगा घोषणा पत्र।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मतदान से पहले भाजपा ने चुनावी रण में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शनिवार को मध्यप्रदेश में 5 विसधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे। घोषणा पत्र जारी करने के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश में भाजपा मतदान से 6 दिन पहले अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी करने जा रही है। संकल्प पत्र का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1:15 पर भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल में संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा शाम 6:20 पर संत हिरदाराम नगर में बूथ कमल दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा पत्र जारी होने पर कहा कि, आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी होने जा रहा है। घोषणा पत्र समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का रोडमैप है। इस कार्यकाल में हमने घोषणा पत्र के अलावा भी कई योजनाएं बनाईं है, लाडली बहना योजना... आज जो घोषणा पत्र आएगा उसमें मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे ले जाने का विजन होगा...हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया और जो वादे हम करने जा रहे हैं, उन्हें पूरा करेंगे क्योंकि हम हम जो कहते हैं वही करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।