हाइलाइट्स :
दीक्षांत समारोह मिंटो हाल में मंगलवार को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
यूजी-पीजी के कुल 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेंगे।इसमें 23 छात्राएं एवं 4 छात्र शामिल हैं।
इस बार भी विश्वविद्यालय का 85 फीसदी गोल्ड छात्राओं के नाम रहा।
भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (BU ) का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को होगा। दीक्षांत समारोह में 191 विद्यार्थियों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा डिग्री एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह में यूजी-पीजी के कुल 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेंगे। इसमें 23 छात्राएं एवं 4 छात्र शामिल हैं। यह कार्यक्रम मिंटो हाल में मंगलवार को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को डिग्री एवं मेडल दिए जाएंगे। इस बार भी विश्वविद्यालय का 85 फीसदी गोल्ड छात्राओं में नाम रहा। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति एसके जैन, रजिस्ट्राट आईके मंसूरी सहित फैकल्टी एवं विद्यार्थी शामिल होंगे। गौरतलब है कि पूर्व में दीक्षांत समारोह 5 सितंबर को आयोजित किया जाना था, लेकिन राज्यपाल से समय न मिलने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। प्रो. मोना पुरोहित केके शुक्ला मेमोरियल गोल्डमेडल अंकित उपाध्याय को देंगी। इसी तरह स्व शिवनारायण सूर्यवंशी स्मृति गोल्डमेडल पुष्पांजलि बघेले को दिया जाएगा। सीताराम जिंदल फाउंडेशन न्यू दिल्ली द्वारा इंजीनियरिंग में सतेंद्र तिवारी, एमबीए में अवनी जैन और फॉर्मेसी में अभिलाषा कुमार को दिया जाएगा।
यूजी में गोल्ड मेडल:
मैनेजमेंट- समृद्धि राजौरिया
लॉ- अंकित उपाध्याय
इंजीनियरिंग- पुष्पांजलि बघेले
टेक्नोलॉजी- अभिलाषा कुमारी
फिजिकल एजुकेशन- बृजबाला दांगी
आर्ट एंड सोशल साइंस- प्रितिका दुबे
कामर्स- निवेदिता कुलश्रेष्ठ
साइंस एंड लाइफ साइंस- प्रियंका सोनी
एजुकेशन- थानेशा एय्यैर
होमसाइंस- पूजा मौर्य
पीजी में गोल्ड
आर्ट- बतुल अजर रिजवी
कामर्स- अफरोज शाह
एजुकेशन- शिवानी तिवारी
होमसाइंस- रोहिनी चैरसिया
लॉ- शैफाली ठाकुर
लाइफ साइंस- सना खाना
मैनेजमेंट- अवनी जैन
साइंस- श्रद्धा बदरेचा
सोशल साइंस- वीना जैन और प्रीति बाला
इंजीनियरिंग- नितिका पांडेय
टेक्नोलॉजी- पूजा गुप्ता
फिजिकल एजुकेशन- अंजलि पटेल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।