Madhya Pradesh Bandhavgarh SDM suspended Raj Express
मध्य प्रदेश

SDM Video Viral : नागरिकों के साथ मारपीट करवाने वाले बांधवगढ़ एसडीएम निलंबित, CM ने दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ''बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार।

  • SDM द्वारा मारपीट करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

  • दो युवकों के साथ मारपीट डंडों से मारपीट का मामला

  • तहसीलदार विनोद कुमार की भूमिका भी सामने आई है।

उमरिया , मध्यप्रदेश। जिले के बांधवगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी (SDM) द्वारा दो आम नागरिकों के साथ कथित तौर पर मारपीट करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ''बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'' दरअसल सोमवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में कुछ लोग सरेराह दो युवकों के साथ मारपीट डंडों से मारपीट कर रहे हैं। इन लोगों ने युवकों की कार में भी तोडफ़ोड़ की।

बताया गया है कि युवकों ने अपनी कार को एसडीएम की कार से आगे निकाल लिया था और यह बात एसडीएम को ठीक नहीं लगी। इसी के चलते उन्होंने आगे चलकर युवकों की कार को रुकवाया और उनके साथ मारपीट करवायी। बांधवगढ़ पुलिस ने इस मामले में वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए पीड़ति युवकों की शिकायत पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस मामले में एक तहसीलदार विनोद कुमार की भूमिका भी सामने आयी है। सोशल मीडिया पर संबंधित अधिकारियों को ''ट्रोल'' किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT