बसों को रोककर की चालानी कार्रवाई Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

सीधी बस हादसे के बाद सतर्क परिवहन विभाग, बसों को रोककर की चालानी कार्रवाई

बालाघाट, मध्यप्रदेश: आज जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढपाले ने बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर चल रही बसों को रोककर उन पर कड़ी कार्रवाई की है।

Author : Deepika Pal

बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीधी जिले से सामने आए भयावह बस हादसे ने परिवहन विभाग से लेकर सरकार को हिला कर रख दिया है वहीं अब भी कई जिलों में इसी तरह ज्यादा क्षमता की सवारी भरकर कई बसें परिवहन की जाती है। जिससे बड़े हादसे की आंशकाएं बनी रहती हैं। इस बीच ही आज जिले के जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर चल रही बसों को रोककर उन पर कड़ी कार्रवाई की है।

ओवरलोड बसों पर की गई कार्रवाई

इस संबंध में बताते चलें कि, परिवहन विभाग के परिवहन अधिकारी ने चेकिंग के दौरान करीब दस बसों पर कार्रवाई करते हुए 40 हजार का चालान काटा है और उन्हें निर्धारित सीट के अनुसार की सवारी बैठाने की हिदायत दी है। बताते चलें कि, बालाघाट से वारासिवनी मार्ग पर चल रही कई बसों में अधिक क्षमता से सवारियों को भरा जा रहा था। जहां इस संबंध में परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान बसों में परमिट तो सही मिल रहा है, लेकिन स्पीड और क्षमता से अधिक सवारी भरी जा रही है।

जिले के कई मार्गों पर की कार्रवाई

इस संबंध में बताया जा रहा है कि, परिवहन विभाग द्वारा जांच के दौरान स्पीड गर्वनर, पीओसी, फिटनेस व बीमा की स्थिति की भी जांच की गई है। वहीं आगे बालाघाट वारासिवनी मार्ग पर कार्रवाई करने के अलावा अमले ने कटंगी मार्ग पर चल रही यात्री बसों को लेकर भी कार्रवाई की है। आपको बताते चलें कि, सीधी बस हादसे के बाद गुरुवार से प्रदेश में बसों की जांच की जा रही है जहां स्वयं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT