बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश में लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बालाघाट से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक करंट की चपेट में आए 2 तेंदुए। बालाघाट में शिकार के लिए बिछाए गए बिजली की तार की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत हो गई है, सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा।
मामला बालाघाट के परसवाड़ा क्षेत्र के खुरमंडी बीट का
ये घटना बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर सामान्य के खुरमंडी बीट की है, मिली जानकारी के मुताबिक शिकारियों ने वन्य जीवों के शिकार के लिए बिजली के तार बिछाए थे, जिसकी चपेट में आए नर और मादा तेंदुए की मौत हो गई है।
बताते चलें कि खुरमुंडी बीट के तहत कम्पार्टमेंट के समीप ही राजस्व क्षेत्र लगा है, रविवार को ग्रामीणों से वन विभाग को सूचना मिली कि मौके पर एक नर और एक मादा तेंदुआ का शव पड़ा है, मृत तेंदुआ के शव के पास कई केवी बिजली के पोल लगे, पोल से ही लगे हुए नाले समेत राजस्व क्षेत्र मे जंगली जानवरों के शिकार के लिए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिजली का करंट लगाया गया था।
दोनों ही नर व मादा तेंदुओं का शव बरामद कर किया अंतिम संस्कार :
मिली जानकारी के मुताबिक दोनो शव करीब 6 मीटर दूरी पर मिले हैं, वन अमले ने दोनों तेंदुओं के शव का पोस्टमाॅर्टम कराया और मुख्य वन सरंक्षक नरेन्द्र सनोडिय़ा, डीएफओ ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, एसडीओ मोहम्मद मॉज और अन्य वन अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों का दाह संस्कार किया गया।
मामले में जांच शुरू
दो तेंदुओं की करंट से हुई मौत मामले में जांच शुरू कर दी गई है, जानकारों का कहना है कि जंगली सुअर, कोटरी, हिरण के शिकार के लिए जंगलों में करंट बिछाकर शिकार किया जाता है। यही वजह है, करंट की चपेट में दोनों तेंदुए आ गए, वही कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- करंट की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।