नहीं चलेगा आश्वासन से काम, जीवनपयोगी वस्तुओं के लगातार बढ़ रहे दाम Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

नहीं चलेगा आश्वासन से काम, जीवनपयोगी वस्तुओं के लगातार बढ़ रहे दाम

भोपाल, मध्यप्रदेश : सेवानिवृत्तों ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में निरंतर वृद्धि। कर्मचारी बोले सरकार को तत्काल करना चाहिए सुविधाओं का भुगतान।

Gaurishankar Chaurasiya

भोपाल, मध्यप्रदेश। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में निरंता वृद्धि होने के बाद प्रदेश में शासकीय सेवकों का दर्द सामने आया है। इनका कहना है कि जीवनपयोगी वस्तुओं के मूल्य आसमान छू रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से सुविधाओं का भुगतान करने की बजाय सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं।

संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच समय पर सुविधाओं का भुगतान नहीं हो रहा है। केंद्र ने अभी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। एरियर भी देने हेतु निर्देश दिए हैं। जबकि महंगाई सभी कर्मचारियों के लिए बराबर असरकारक है। इसे देखते हुए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य के कर्मचारियों-पेंशनरों को पिछला एरियर व केंद्र के समान शेष महंगाई भत्ता एवं हाउस रेंट व पुरानी पेंशन देना चाहिए। क्योंकि पेंशनर्स तो अभी काफी पीछे चल रहे हैं। भदौरिया का कहना है कि पेट्रोल से लेकर डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। अन्य जीवनपयोगी वस्तुओं के रेट बढ़ रहे हैं। इस कारण सरकार को रिटायर्ड और मौजूदा सेवकों की समस्याओं पर विचार करना चाहिए।

महंगाई से पेंशनर्स ज्यादा मुसीबत में :

पेंशनर्स नेता एसके शर्मा का कहना है कि महंगाई बढऩे के कारण रिटायर्ड कर्मचारी सबसे अधिक मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। खासकर अल्प वेतन भोगी जो कर्मचारी रिटायर्ड हुए हैं। उनके लिए ऐसी भीषण महंगाई में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। मप्र शासकीय अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा का कहना है कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधामंत्री को पत्र लिखा जा रहा है। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सेवानिवृत्त अधिकारी महासंघ-कर्मचारी महासंघ के महामंत्री खुर्शीद सिद्दीकी का कहना है कि एक तरफ जहां जीवनपयोगी वस्तुओं के दामों में निरंतर इजाफा हो रहा है। दूसरी ओर रिटायर्ड सेवकों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है। पेंशनर्स महासंघ के अध्यक्ष एलएन कैलसिया कहते हैं कि जिस वृद्धावस्था में समय पर सुविधाओं की दरकार रहती है। उसी समय उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT