हाइलाइट्स :
असम सीएम ने राजगढ़ में की जनसभा
एमपी कांग्रेस में कपड़ा फाड़ो कंपटीशन।
सीएम शिवराज के राज में मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बना।
(हिमांशु सिंह बघेल) भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में गुरुवार को जनसभा संबोधित करते हुए हिमंत बिश्व शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी एमपी में आकर बोलती हैं, रामजी 13 साल के लिए वनवास गए थे। अरे भाई घर में सोनिया जी नहीं पढ़ा सकती तो कम से कम कमलनाथ जी तो पढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होते थे, तब मध्यप्रदेश की सड़क की क्या हालत थी? रोड कम थे और गड्ढे ज्यादा थे।
असम सीएम ने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब आप 1.30 घंटे में भोपाल नहीं पहुंच पाते थे। रात में जाकर आप भोपाल पहुंचते थे। बिजली हर जगह जाती थी , लेकिन मध्यप्रदेश में तो आती ही नहीं थी, तो जाएगी कहां से। तो ऐसी मध्यप्रदेश की हालत थी।
पहले लोग बीमारू प्रदेश से जानते थे - सीएम हिमंत बिश्व सरमा
मध्यप्रदेश को पहले लोग बीमारू प्रदेश के नाम से जानते थे। लेकिन आप देखिये बीजेपी की सरकार आई। हमने बड़े - बड़े 6 लेन के हाईवे बनाए, नर्मदा डैम बनाए, और बिजली का प्रोडक्शन बढ़ाया। शिवराज जी के राज में आज मध्यप्रदेश बीमारू से विकसित राज्य बना है। पहले राजा साहब के पास रोड बनाने का पैसा नहीं था, बिजली के लिए राजा साहब के पास पैसा नहीं था।
कांग्रेस में कपड़ा फाड़ो कम्पटीशन
हमने दिग्विजय जी की भी सरकार देखी और कमलनाथ जी की 15 महीनों की सरकार देखी, लूटने का कम्पटीशन हो रहा था, कौन कितना लूट सकता है। आज आप कांग्रेस की हालत देख रहे हैं कि कमलनाथ बोल रहे हैं दिग्विजय के कपडे फाड़ो , अब दिग्विजय जी बोलते हैं कमलनाथ के कपड़े फाड़ो , तो अभी मध्यप्रदेश में कपड़ा फाड़ो कम्पटीशन होगा कि कौन कितना कपड़ा फाड़ेगा?
प्रियंका गांधी पर कसा तंज
प्रियंका गांधी एमपी आकर बोलती हैं, रामजी 13 साल के लिए वनवास गए थे। अरे भाई घर में सोनिया जी नहीं पढ़ा सकती तो कम से कम कमलनाथ जी तो पढ़ा सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।