Ashneer Grover On Registration Of FIR RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

अशनीर ग्रोवर ने FIR दर्ज होने पर कहा- चुनावी साल में मुद्दा बनाया, इंदौर के लोग हैं सुपर स्मार्ट

Ashneer Grover On Registration Of FIR: पिछले दिनों अशनीर ग्रोवर का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • अशनीर ग्रोवर पर सोमवार रात को हुई है FIR।

  • मध्यप्रदेश के गृह मंत्री समेत इंदौर के महापौर ने जताई थी अशनीर के बयान पर नाराजगी।

  • अशनीर ग्रोवर ने कहा, जितनी बार चाहूँ इंदौर आऊंगा।

इंदौर, मध्यप्रदेश। मझे कोई फर्क नहीं पड़ता, केस कर लो, FIR कर लो चुनावी साल में मुद्दा बनाया जा रहा है। लोग समझदार हैं, इंदौर के लोग सुपर स्मार्ट हैं। यह बात अशनीर ग्रोवर ने उनके खिलाफ FIR दर्ज होने पर कही। पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, मैं तीन चार बार से सुन रहा हूं कि, इंदौर सफाई में नंबर वन है, लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है। इसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत महापौर ने नाराजगी जताई थी। सोमवार रात को उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी।

अशनीर ग्रोवर ने इंदौर मामले में FIR दर्ज होने कहा है कि, मझे कोई फर्क नहीं पड़ता, केस कर लो, FIR कर लो चुनावी साल में मुद्दा बनाया जा रहा है। लोग समझदार हैं, इंदौर के लोग सुपर स्मार्ट हैं मैं जब चाहूँ, जितनी बार चाहूँ इंदौर आऊंगा।

क्या है पूरा विवाद :

अशनीर ग्रोवर जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने यहां की सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होने कहा कि,"मैं तीन चार बार से सुन रहा हूं कि, इंदौर सफाई में नंबर वन है, लेकिन सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है।" इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कड़ी नाराजगी जताई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT