अरुण यादव की मांग  Social Media
मध्य प्रदेश

MP के हिस्से का कोयला केंद्र सरकार नहीं देती है तो कांग्रेस 'कोयला यात्रा' निकालेगी: अरुण यादव

भोपाल, मध्यप्रदेश : अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से मांग की हैं कि MP को उसके हिस्से का कोयला दिया जाए, नहीं तो कांग्रेस जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेगी।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कोयले का संकट गहराने लगा है, ऐसे में कोयले संकट को लेकर कांग्रेस नेता के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार से मप्र के हिस्से का कोयले देने की मांग की है।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा-

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने आज ट्वीट कर लिखा है कि, मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि मप्र को उसके हिस्से का कोयला दो, नही तो हम जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेंगें, जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने यूपी सरकार के दौरान "कोयला यात्रा" निकाली थी, उसी तरह अब भी "कोयला यात्रा" निकालें।

कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेगी : अरुण यादव

मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश को उसके हिस्से का कोयला दिया जाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेगी। उन्होंने कहा कि, जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपीए सरकार के दौरान ‘कोयला यात्रा’ निकाली थी, उसी तरह अब भी वे कोयला यात्रा निकालें, अन्यथा कांग्रेस पार्टी ‘कोयला यात्रा’ निकालकर अपने हिस्से का कोयला लेगी। उन्होंने सीएम चौहान से आग्रह किया कि वे भी इसमें साथ रहें।

बता दें, भाजपा ने यूपीए सरकार के समय अपने हिस्से का कोयला लेने के लिए कोयला यात्रा निकाली थी। इस बीच प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि, यूपीए सरकार पर तब भाजपा ने पक्षपात के आरोप लगाए थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोयले की मांग तक नहीं कर रहे हैं। आज कांग्रेस नेता यादव ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है, कि अगर मध्य प्रदेश के हिस्से का कोयला केंद्र सरकार नहीं देती है तो कांग्रेस कोयला यात्रा निकलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT