सूदखोरों के विरुद्ध एसपी का महाअभियान Raj Express
मध्य प्रदेश

Anuppur : सूदखोरों के विरुद्ध एसपी का महाअभियान

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। सूदखोरी को लेकर विगत कुछ दिनों से एक्शन में अनूपपुर पुलिस दिख रही है, 1 हफ्ते के अंदर 12 सूदखोरों पर प्रकरण दर्ज कर सूदखोरी के विरुद्ध अभियान का शंखनाद कर दिया है।

Author : राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • पुलिस अधीक्षक की पहल से कोयलांचल में चलेगा शिकायत निवारण अभियान।

  • जागरुकता एवं शिकायत निवारण शिविर में करीब 450 लोग रहे उपस्थित।

  • शिकायत हेतु जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जन जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी।

थाना भालूमाडा अंतर्गत बंकिम बिहार हाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी जनार्दन, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल एवं एसईसीएल महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र सुधीर कुमार की उपस्थिति में जन जागरुकता अभियान एवं शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 450 लोग उपस्थित रहे, जहां शिकायत एवं समस्याओं बारे जानकारी प्राप्त की गई एवं समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। सूदखोरी को लेकर विगत कुछ दिनों से एक्शन में अनूपपुर पुलिस दिख रही है, 1 हफ्ते के अंदर 12 सूदखोरों पर प्रकरण दर्ज कर सूदखोरी के विरुद्ध अभियान का शंखनाद कर दिया है। इसी तारतम्य में आज अनूपपुर जिले के जमुना कोतमा कॉलरी क्षेत्र में सूदखोरी के खिलाफ महा अभियान की शुरुआत करते हुए जन जागरूकता शिविर लगाया गया। पुलिस द्वारा सूदखोरी के खिलाफ महाअभियान छेड़ा है जिसकी शुरुआत एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र से की गई है जिसका मुख्य कारण है कि कॉलरी में कार्यरत कर्मचारियों से ठगी एवं शुद्ध खोरी के ज्यादातर मामले थाने में दर्ज हैं जिन को ध्यान में रखते हुए यहां से महाअभियान की शुरुआत की गई है।

सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी :

विगत दिनों अनूपपुर पुलिस द्वारा जमुना कोतमा एवं हसदेव कॉलरी क्षेत्र में सूदखोरों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही के बाद लाखों की नगदी एवं बैंक पासबुक ब्लैंक चेक और स्टांप के साथ सैकड़ों की तादात में हस्ताक्षर रहित कोरे कागज कारवाही कर्जत किए गए थे। वही 12 लोगों पर सूदखोरी एवं कर्जा एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। उसके बाद से अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखी थी। इसी महा अभियान के तहत शुक्रवार को शहडोल संभाग के एडीजी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ने एसईसीएल के जमुना कोतमा, हसदेव, सोहागपुर एवं जुहिला जोन के जनरल मैनेजर की मदद से जन जागरूकता शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों को सूदखोरी के प्रति जागरूक किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर की सेवा भी शुरू :

जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर लोगों तक वाहन के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए कार्य किया गया। साथ ही शहडोल संभाग के एडीजी जी जनार्दन द्वारा अनूपपुर जिले में सूदखोरी संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 623226699 की सेवा भी शुरू की है जिसमें कॉल लगाकर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही संभाग भर में बैनर पोस्टर एवं मुनादी के रूप में जन जागरूकता वाहन को शहडोल संभाग के एडीजी जी जनार्दन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।

शिविर में सुनी पीड़ितों की समस्या :

महाअभियान के तहत लगाए गए शिविर में सभा के माध्यम से पीड़ितों की समस्या एडीजी एसपी और कलेक्टर ने सुनी, जनसभा वा शिविर के दौरान एडीजी, एसपी और कलेक्टर ने पीडि़तों को डायरेक्ट संवाद करने का मौका दिया, जहां बारी-बारी से लोगों ने अपनी बात एवं शिकायत अधिकारियों के समक्ष बताई। वही साथ ही शिविर में 5 अलग-अलग सूदखोरी संबंधित शिकायत टेबल के माध्यम से सूदखोरों के खिलाफ लिखित एवं मौखिक में शिकायतें दर्ज की गई। जहां कोतमा, राजनगर, बिजुरी, भालूमडा थाना की पुलिस द्वारा लिखित एवं मौखिक दोनों शिकायतें दर्ज की गई शिविर में आधा सैकड़ा से ज्यादा लिखित एवं मौखिक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

जनता से साहस, विश्वास, धैर्य और साथ मांगा :

सूदखोरी महाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने जनता से मां अभियान की सफलता के लिए सहयोग एवं साथ मांगा है। शहडोल संभाग के एडीजी जी जनार्दन द्वारा संपूर्ण पुलिस विभाग के तरफ से जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा शिकायतें सूदखोरों के खिलाफ थानों व हेल्पलाइन नंबर से दर्ज कराई जाए एवं जनता को पुलिस का साथ साहस विश्वास एवं धैर्य के साथ दे जिससे कि सूदखोरी कोयलांचल क्षेत्र से जड़ से मिटाई जा सके। सूदखोरी विरोधी इस अभियान की सफलता के लिए पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है। वही अनूपपुर एसपी ने जनता से 3 महीने मैं जनता के सहयोग से शुद्ध खोरी को मिटाने की बात कही है। अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक ने सूदखोरी को जड़ से मिटा देने का हर संभव प्रयास करने की भी बात कही है।

सूदखोरी महाअभियान में कॉलरी बनेगी सहयोगी :

सूदखोरी महाअभियान शिविर में एसईसीएल शहडोल संभाग के कोतमा जमुना कोल माइंस क्षेत्र, हसदेव कोल माइंस क्षेत्र, सोहागपुर कोल माइंस क्षेत्र एवं जुहिला कोल माइंस क्षेत्र के जनरल मैनेजर ने भी हिस्सा लिया। तथा कोयलांचल क्षेत्र में कर्मचारियों के साथ हो रही ठगी को लेकर इस महाअभियान में उड़ते सहयोगी बनने का आश्वासन भी दिया है। जमुना कोतमा क्षेत्र के बंकिम बिहार में हुए शिविर में जमुना कोतमा कोल माइंस क्षेत्र के जनरल मैनेजर सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा शिर्डी के इस महाअभियान में एसईसीएल अपनी सहभागिता निभाएगी। कर्मचारियों के साथ हो रहे ठगी को लेकर जागरूकता के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी जाएगी। वहीं अगर ऐसी की शिकायत मिलती है तो उसकी जानकारी डायरेक्ट एसपी ऑफिस तक पहुंचाई जाएगी। ज्ञात हो कि सूदखोरी का सबसे ज्यादा प्रभाव एसईसीएल कंपनी के उन क्षेत्रों में हैं जहां कोल माइन संचालित की जा रही है जैसे कोतमा, जमुना, भालूमाडा, बिजुरी एवं राजनगर मैं ज्यादातर मामले कॉलरी के कर्मचारियों से ब्याज में पैसे देकर लेन-देन लोन वा ठगी के आते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT