जैव विविधता पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : जैव विविधता पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न

मध्यप्रदेश राज्य वन विभाग द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 अक्टूबर को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता आयोजित की यह आयोजन शासकीय मॉडल विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया।

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश राज्य वन विभाग द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 5 अक्टूबर को जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता आयोजित की यह आयोजन शासकीय मॉडल विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया। आयोजन का उद्देश्य वनों में रहने वाले जीवो का संरक्षण पर्यावरण का संरक्षण एवं छात्र छात्राओं को वन, वन्य प्राणियों पर्यावरण के संरक्षण के संबंध में जागरूकता प्रदान कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना है। इस दौरान अनूपपुर जिले के 42 विद्यालयों के 126 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुई, जिसकी उपस्थिति पर पंजीयन की कायवाही पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।

प्रमाण पत्र प्रदान कर किया पुरस्कृत :

परीक्षा पश्चात वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा किए गए मूल्यांकन पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के छात्रों को प्रथम,भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर के छात्रों को द्वितीय एवं आरसी विद्यालय चचाई के छात्रों को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर अतिथियो द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। जिलेभर से पहुंचे विद्यार्थियों को चाय व दोपहर में खाना भी दिया गया।

यह रहे मौजूद :

इस दौरान वन मंडल अधिकारी अनूपपुर डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी, उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर केवी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आरमो, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर प्राचार्य एसके परस्ते, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, क्विज मास्टर शिवदत्त पांडे, राजेश पटेल, पर्यावरणविद संजय पयासी, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, परिक्षेत्र सहायक रिचर्ड रेगीराव, संतोष श्रीवास्तव, वनरक्षक राजीव पटेल, वनरक्षक मो. फारूक के साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक अन्य लोग सम्मिलित रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र पटेल द्वारा किया गया तथा परिक्षेत्र सहायक संतोष श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT