अमर शहीद राजा शंकर शाह व पुत्र की 164वां बलिदान दिवस मनाया गया Sitaram Patel
मध्य प्रदेश

Anuppur : अमर शहीद राजा शंकर शाह व पुत्र की 164वां बलिदान दिवस मनाया गया

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : अमर शहीद राजा शंकर शाह व पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की 164वां बलिदान दिवस ग्राम खूंटाटोला में स्थानीय लोगों द्वारा मनाया गया।

Shrisitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। अमर शहीद राजा शंकर शाह व पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की 164वां बलिदान दिवस ग्राम खूंटाटोला में स्थानीय लोगों द्वारा मनाया गया। गौरतलब है कि मध्यकाल में मुगलों से लोहा लेना हो या फिर अंग्रेजी की गुलामी की जंजीरो को तोड़ने का साहस जुटाया। जबलपुर के वीरो, वीरांगनाओं ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना नाम स्वतंत्रता प्रेमियों की सूची में स्वर्ण अक्षरों में सदा के लिए लिखवा लिया। स्वाधीनता के प्रबल समर्थक राजा शंकर शाह एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह ने अंग्रेजो की गुलाबी से मुक्ति के लिए बहुत ही संघर्ष किया, अग्रेजों पर आक्रमण कर देश की रक्षा करना उनका प्रथम उद्देश्य था, परंतु राजा के कुछ गद्दारों ने षड्यंत्र करके पिता और पुत्र दोनों को पकड़वाकर बंदी बनवा दिया और औपचारिक मुकदमा चलाकर 18 सितंबर 1857 को जवलपुर में तोपों के मुंह से पिता और पुत्र दोनों को उड़ा दिया गया, जिससे उनके चिथड़े उड़ गये थे।

बलिदान को किया स्मरण :

स्वतंत्रता प्रेमी राजा ने अंग्रेजों से समझौता नहीं किया, बल्कि अपने देश एवं जनता की भलाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया, ऐसे वीर राजा का 164वां बलिदान दिवस ग्राम खूटोटोला तिराहा के स्टेडियम में भव्य रूप कार्यक्रम आयोजित कर राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को स्मरण किया गया। राजा शंकर शाह गोडवाना साम्राज्य के अंतिम पीढ़ी के राजा थे वे अपनी कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता के प्रति जनता में उत्साह और ऊर्जा का संचार भर देते थे।

यह रहे उपस्थित :

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय ग्रामीणजनों के साथ लपटा ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षतता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अपर कलेक्टर रमेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रथम श्रेणी डीएस राव, बीआरसी जैतहरी डीआर बाधव, जिला पंचायत सदस्य विश्वनाथ सिंह, सरपंच महेन्द्र सिंह, प्राचार्य पीएल सूरजन, प्रेम सिंह श्याम, गोडी धर्मसभा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेन्द्र सिंह, नर्मदा सिंह आर्मो, पटवारी रमेश सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक पंचम सिंह धुर्वे, कामता प्रसाद प्रजापति, श्याम सुंदर प्रजापति, मोहन सिंह परते, शोभा सिंह पेंन्द्रो के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान मंचीय उद्बोधन में पूर्व अपर कलेक्टर रमेश ङ्क्षसह के द्वारा राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा खूटाटोला तिराहे में लगाने के लिए सहयोग राशि के रूपए में 11 हजार रूपए भेट किये तथा समाज के सभी लोगों से मिलकर सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT