भाजपा नेता अनूप मिश्रा  RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

BJP छोडऩे की अटकलों पर अनूप मिश्रा की दो टूक - वाजपेयी का भांजा हूं, पार्टी छोडऩे वाला नहीं हूं

MP POLITCS: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार और संगठन दोनों ही मोर्चे पर पार्टी से जुड़े वरिष्ठ लोगों की नाराजगी दूर करने की मुहिम में जुट गई है।

Kanhaiya Lodhi

भोपाल। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने पार्टी से नाराजगी और पार्टी छोडऩे की अटकलों पर लगभग विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी का भांजा हूं, जिन्होंने भाजपा के लिए पूरा जीवन खपा दिया। मैं भाजपा में हूं, भाजपा में ही रहूंगा, पार्टी छोडऩे वाला नहीं हूं। भाजपा संगठन और सरकार से नाराजगी की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार देर रात को मुलाकात के लिए अनूप मिश्रा को मुख्यमंत्री निवास बुलाया था।

यहां मुख्यमंत्री से उन्होंने अकेले में मुलाकात की। उनसे अपनी बातें साझा की। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद अनूप मिश्रा प्रसन्न और संतुष्ट नजर आए। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने सबेरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मुलाकात की। यहां भी उन्होंने अकेले में प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की और फिर उसके बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। मुलाकात को लेकर अनूप मिश्रा ने कहा कि सीएम साहब ने बुलाया था, तो उनसे मुलाकात की और अपने मन की बात की। उन्होंने ये भी साफ किया कि वे पार्टी छोडऩे के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते।

सुदर्शन गुप्ता और अर्चना चिटनिस भी सीएम से मिले

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार और संगठन दोनों ही मोर्चे पर पार्टी से जुड़े वरिष्ठ लोगों की नाराजगी दूर करने की मुहिम में जुट गई है, जिससे कि विधानसभा चुनाव परिणाम पर इस नाराजगी का असर नहीं पड़े। इस कड़ी में शनिवार रात को मुख्यमंत्री ने इंदौर से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अर्चना चिटनिस को भी मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था। इन दोनों ही नेताओं ने भी सीएम के साथ अकेले में चर्चा की और अपनी बातें रखीं।

सीएम के समर्थन में इंदौर में कवि सम्मेलन करेंगे सत्तन

दो दिन पहले तक अपने बयानों से प्रदेश भाजपा संगठन की टेंशन बढ़ाने वाले इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य नारायण सत्तन के भी अब मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद तेवर ढीले पड़ गए हैं। उन्होंने तो ये भी साफ कर दिया है कि उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं है। सत्तन ने तो बाकायदा अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समर्थन में इंदौर में कवि सम्मेलन कराने का एेलान भी कर दिया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद जिस तरह से पार्टी को आंखें दिखाने वालों के तेवर बदल रहे हैं, उससे ये संभावना बनी हुई है कि आने वाले दिनों में एेसे अन्य नेताओं के साथ भी मुख्यमंत्री की वन-टू- वन होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT