भोपाल के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

शासकीय हमीदिया महाविद्यालय का अत्याधुनिक विशाल सर्व सुविधायुक्त भवन बनेगा: मुख्यमंत्री

Bhopal News: भोपाल में स्थित शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।

Priyanka Yadav

Bhopal News: भोपाल में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर "अमृत महोत्सव 2023" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,16 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए, यहां मुख्यमंत्री ने अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपे है,

अमृत महोत्सव कार्यक्रम:

कंप्यूटर लैब का शुभारंभ तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण:

आज सीएम ने शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में अमृत महोत्सव पत्रिका का विमोचन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण भी किया है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज मेरा मन, आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है। हमारे कई मित्र कार्यक्रम में उपस्थित हैं मुझे आज एक गाना याद आ रहा है...एक बात मैं गर्व के साथ कहता हूं कि हमीदिया कॉलेज में एक नहीं बल्कि अनेकों ऐसी हस्तियां पढ़ीं हैं जिन्होंने केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर मुकाम पाया है, सचमुच में जिंदगी के सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के होते हैं। मुख्यमंत्री बोले- उस जमाने की कई यादें हैं, ये फोटो साल 1978 की है। जिंदगी के सबसे सुखद पल, स्कूल और कॉलेज के दिनों के होते हैं, उस समय के संबंध आत्मीयता और प्रेम के होते हैं

भोपाल में स्थित शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणाएं की गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया कॉलेज में साइंस और दूसरे सब्जेक्ट्स जोड़ने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं

- शासकीय हमीदिया महाविद्यालय का अत्याधुनिक विशाल सर्व सुविधायुक्त भवन बनेगा।

- एप्रोच रोड और अन्य कार्य भवन के स्थान के निर्धारण के पश्चात किए जाएंगे।

- महाविद्यालय में आवश्यकतानुसार नए संकाय भी खुलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT