हाइलाइट्स :
आज मध्यप्रदेश में अमित शाह का दौरा
लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे अहम बैठक
इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा अमित शाह
Amit Shah MP Visit: मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करने के बाद अब लोकसभा के लिए कमर कस ली है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए कमान संभाली। आज 25 फरवरी को अमित शाह मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, अमित शाह चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
क्लस्टर की चारों लोकसभा को लेकर बैठक :
मिली जानकारी के अनुसार- अमित शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, मुरैना, भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होंगे।
इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा :
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर को खजुराहो में आम सभा को संबोधित करेंगे, इसमें 2293 बूथों की 11 सदस्यीय समितियों के 25223 कार्यकर्ता शामिल होंगे। फिर अमित शाह लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन में शामिल होंगे।
बता दें, अमित शाह भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे और अपना संबोधन देंगे। इसके बाद वे विशेष विमान से वापस रवाना हो जाएंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा ने इस बार सभी 29 सीटों पर पार्टी का परचम लहराने का लक्ष्य रखा है। पिछले चुनाव में उसने छिंदवाड़ा को छोड़कर शेष 28 सीटों पर विजय हासिल की थी।
अमित शाह का MP की पावन धरा पर स्वागत एवं अभिनंदन: CM
ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर लिखा- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का मध्यप्रदेश की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। आपका आगमन प्रदेश की प्रगति को गति प्रदान करता है और हम जैसे एक-एक कार्यकर्ता को नई ऊर्जा व उत्साह के संचार के साथ लोक कल्याण के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।