Amit Shah MP Visit Social Media
मध्य प्रदेश

Amit Shah MP Visit: आज धार और इंदौर जिले में चुनाव प्रचार करेंगे अमित शाह

Amit Shah MP Visit: आज फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश आ रहे है यहां वे धार-इंदौर जिले की विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • मतदान से पहले भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

  • आज फिर अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

  • धार-इंदौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

Amit Shah MP Visit: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। ऐसे में आज फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे है यहां वे धार और इंदौर जिले की विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

धार और इंदौर जिले में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के धार और इंदौर जिले की यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में लगभग चार सभाएं संबोधित करेंगे।

बता दें, अमित शाह दिन में धार जिले के मनावर में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के अवल्दा में रथसभा और बदनावर में चुनावी सभा लेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता धार जिला मुख्यालय पर भी सभा में शामिल होने के बाद देर शाम इंदौर जिले के देपालपुर क्षेत्र के बेटमा में लोगों को संबोधित करेंगे।

राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष

राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। अमित शाह, JP नड्डा, सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह कहाँ-कहाँ करेंगे प्रचार :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्यप्रदेश में 5 विधानसभाओं में रोड शो के साथ-साथ जनसभा भी करेंगे।

  • कार्यक्रम 1: जनसभा मनावर विधानसभा, समय- दोपहर 12:00 बजे

  • कार्यक्रम 2: रथ सभा (मनावर विधानसभा, लुन्हेरा) समय- दोपहर 01:30 बजे

  • कार्यक्रम 3 : रथ सभा (गंधवानी विधानसभा, अवल्दा) समय- दोपहर 2:00 बजे

  • कार्यक्रम 4 : जनसभा- बदनावर विधानसभा, समयः दोपहर 02:30 बजे, स्थान- मंडी, बदनावर

  • कार्यक्रम 5 : जनसभा धार विधानसभा - समय: शाम 04:30 बजे, स्थान- किला मैदान

  • कार्यक्रम 6 : जनसभा देपालपुर विधानसभा - समय: शाम 06:00 बजे, स्थान - बेटमा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT