Amit Shah in Bhopal: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहें हैं नेताओं के दौरे बढते जा रहें हैं। मंगलवार को केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह भोपाल (Bhopal) आएंगे। भाजपा के सीनियर नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल में संगठन के नेताओं की बैठक लेंगे। मंगलवार को होने वाली इस बैठक में अमित शाह चुनावी रणनीति (Election Strategy) पर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
जानकारी के अनुसार अमित शाह भोपाल एयरपोर्ट पर शाम 7:20 तक पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7:33 पर भाजपा कार्यालय आएंगे। अमित शाह 3 घंटे तक भाजपा कार्यालय में रुकेंगे।
अमित शाह (Amit Shah) का ये दौरा अचानक तय हुआ। इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। अमित शाह शाम को भाजपा कार्यालय में BJP नेताओं के साथ मीटिंग लेंगे। इस साल नवम्बर में मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का चुनाव है। इसके पहले अमित शाह भाजपा के 9 वर्ष पूरे होने पर 22 जून को बालाघाट (Balaghat) आने वाले थे। लेकिन मौसम बिगड़ने के कारण उनको ये दौरा रद्द करना पड़ा था।
अमित शाह ने इसके पहले छत्तीसगड़ में चुनावों को लेकर नेताओं के साथ बैठक की थी। यह मीटिंग देर रात तक चली थी जिसमें अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सहित भाजपा के बड़े नेता भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे। इस मीटिंग में अमित शाह ने स्थानीय नेताओं से उन सीटों पर रिपोर्ट मांगी थी जिनपर भाजपा कमजोर है। संभव है कि मध्यप्रदेश में भी अमित शाह इसी तरह की रिपोर्ट नेताओं से मांगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।