Ambedkar Jayanti 2023: आज भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक क्रांति के संवाहक, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है, हर साल 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमाराव अंबेडकर का जन्मदिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन: सीएम
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारतीय संविधान के शिल्पी, सामाजिक क्रांति के संवाहक, भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। आपके प्रखर और ओजस्वी विचारों के तेजस्वी प्रकाश से सम्पूर्ण भारतवर्ष ही नहीं, सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का दीप युगों-युगों तक प्रदीप्त रहेगा।
संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा और सामाजिक न्याय के प्रणेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शत-शत नमन।नरोत्तम मिश्रा
मंत्री सांरग ने किया ट्वीट:
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता 'भारत रत्न' बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। आपके द्वारा पोषित सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज का दीप सदैव प्रज्ज्वलित रहेगा।
बाबासाहेब को शत-शत नमन: कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय के संघर्ष का अनुपम उदाहरण है। उनकी जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बनाए संविधान पर मन, वचन और कर्म से चलें। एक बात और याद रखनी चाहिए कि अगर अच्छा संविधान, गलत हाथों में आ जाए तो उसके गलत परिणाम सामने आते हैं। इसलिए हम सब बाबा साहेब की जयंती पर संकल्प लें कि भारत के संविधान की रक्षा करेंगे और संवैधानिक मूल्यों का पालन करेंगे। बाबासाहेब को शत-शत नमन।
प्रजातांत्रिक भारत के प्रणेता व भारत के संविधान निर्माता, भारत के प्रथम विधि व न्याय मंत्री, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटिश:नमन लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त उनका जीवन व उच्चतम विचार और आदर्श हमें निरंतर पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।पीसी शर्मा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।