आज लगाए खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे Social Media
मध्य प्रदेश

सीएम के साथ सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन और राम सेना समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने किया पौधरोपण

One Plant A Day के मिशन को जारी रखते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे लगाए।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 19 फरवरी 2021 से निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। नए साल 2023 में भी One Plant A Day के मिशन को जारी रखते हुए सीएम शिवराज रोजाना एक पौधा लगा रहे है। ऐसे में आज सीएम शिवराज ने खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे लगाए है।

खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे-

मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन और राम सेना समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने वाटर विज़न पार्क में खिरनी, गूलर और पिथोरिया के पौधे लगाए। सीएम शिवराज ने पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि, खिरनी का पेड़ भारत में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र और तमिलनाडु आदि प्रान्तों में होता है। गूलर के फल अंजीर की तरह होते हैं, यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन संस्था:

सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन संस्था जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा गायों के वैक्सीनेशन के साथ ही महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ संस्था के सदस्यों दिव्या, लावन्या, अर्पिता, अनुष्का, माधवी, साम्या, निहाल, मोहम्मद वारिस रजा, अनिकेत, शैलेन्द्र शर्मा, दीपक करोसिया, अनीस खान, सुशील पांडेय, योगेश मिश्रा, ऋषभ, अभिषेक, मनीष, अभिषेक ने पौधरोपण किया।

राम सेना समाजसेवी संस्था

वहीं आज सीएम शिवराज के साथ वॉटर विजन पार्क में गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराने,गो-सेवा तथा पौधरोपण के क्षेत्र में सक्रिय राम सेना समाजसेवी संस्था के शुभम शिव चौरसिया ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण किया। पौधरोपण में अजय नवेरिया व मयंक भी सम्मिलित हुए।

पौधरोपण से धरती को समृद्ध करने और अपने मानवीय कर्तव्य को पूर्ण करने का जो अप्रतिम संतोष प्राप्त होता है, वह अद्वितीय है। आप भी वृक्षों की सेवा व पौधरोपण का संकल्प लें। आइये, मिलकर धरा को हम सब मिलकर समृद्ध करें।
मुख्यमंत्री शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT