आज से खुलेंगे MP के सभी टाइगर रिजर्व Social Media
मध्य प्रदेश

आज से खुलेंगे MP के सभी टाइगर रिजर्व, सैलानी कर सकेंगे वन्य प्राणियों के दीदार

भोपाल, मध्यप्रदेश। "खुशखबरी" आज से मध्यप्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व खुल जाएंगे, पर्यटकों को सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। सैलानियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, आज से मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व खुल जाएंगे। बता दें कि बारिश के चलते नेशनल पार्क बंद हो गए थे, आज से सभी रिजर्व पार्क खुल जाएंगे और टूरिस्ट सफारी का लुत्फ उठाकर टाइगर समेत आदि जंगली जानवरों के दीदार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख पाएंगे।

आज से खोले जाएंगे कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय :

मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व है। इनके समेत 10 नेशनल पार्क है और 24 अभ्यारण्य है। ये सभी 3 महीने के बाद खुल रहे हैं, मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, संजय डुबरी और पन्ना नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। इसके लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है, अधिकांश दिनों की बुकिंग फुल हो चुकी है।।

अक्टूबर- नवंबर महीने की फुल हो चुकी बुकिंग :

बता दें कि अक्टूबर और नवंबर महीने की बुकिंग फुल हो चुकी है। नेशनल पार्कों के लिए शुरू हुई बुकिंग में सबसे ज्यादा कान्हा नेशनल पार्क और बांधवगढ़ नेशनल पार्क में जाने के लिए पर्यटकों में उत्साह नजर आया, इन्हीं दो स्थानों पर एक हजार से ज्यादा लोगों ने पहले दिन ही ऑनलाइन बुकिंग करवाई। अब तक करीब 3,235 लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग करवाई।

पहले दिन इतने लोगों ने करवाई ऑनलाइन बुकिंग

  • कान्हा नेशनल पार्क के लिए 1239

  • बांधवगढ़ के लिए 1115

  • पेंच के लिए 737

  • सतपुड़ा के लिए 93

  • पन्ना के लिए 46

  • संजय टाइगर रिजर्व के लिए 5

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मरीज कम होने लगे, वहीं बारिश का मौसम भी जाते नजर आ रहा है, इन सभी हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य पर्यटन विभाग ने प्रदेश के 6 नेशनल पार्क को एक अक्टूबर से फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किए, इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई, टाइगर रिजर्व में 13 से 20 अक्टूबर के बीच लगातार छुट्‌टी होने के कारण बड़ी संख्या में टूरिस्टों ने बुकिंग कराई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT