Akshaya Tritiya 2023: आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत अधिक महत्व होता है। देशभर में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने सभी की समस्त शुभ व मंगल कार्यों की पावन तिथि अक्षय तृतीया पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। बता दें, अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का भी अवतार हुआ है। इसलिए अक्षय तृतीया का धार्मिक दृष्टि से बड़ा महत्व है। इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को है।
अक्षय तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं: सीएम
अक्षय तृतीया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आप सभी को अक्षय_तृतीया के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की कृपा और आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। यह पर्व सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव लाए, यही मेरी कामना है।
नरोत्तम मिश्रा ने अक्षय तृतीया के पावन पर्व की दी शुभकामनाएं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- समस्त देश व प्रदेशवासियों को सृजन व शुभारंभ के प्रतीक अक्षय तृतीया के पावन पर्व की अनेकानेक शुभकामनाएं। श्री हरि विष्णु जी और माता लक्ष्मी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य का वास हो।
भारतीय संस्कृति में शुभ व मांगलिक कार्यों की पावन तिथि अक्षय तृतीया की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ,मां लक्ष्मी जी की कृपा से हर घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास रहे, माता की कृपा सभी पर बनी रहे।कमल पटेल
अक्षय तृतीया पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं: कमलनाथ
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- अक्षय तृतीया पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, कामना करता हूं कि आज का पावन दिवस आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।