भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत जारी है। इस मामले को लेकर उमा भारती के बाद अब दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। शराबबंदी पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बयान देते हुए कही ये बात।
शराबबंदी पर दिग्विजय सिंह का बयान :
शराबबंदी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। दिग्विजय सिंह ने बयान देते हुए कहा कि शराबबंदी पर मेरी नीति साफ है, किसी भी शहर, गाँव मोहल्ले में शराब की दुकान बंद करनी हो तो उस क्षेत्र की महिलाओं की राय ले, जिस क्षेत्र की 50 फीसदी महिलाएं शराबबंदी के पक्ष में हो वहाँ की दुकानें बंद करे।
शराबबंदी पर बीते दिनों उमा भारती ने दिया था बयान
बीते दिनों पहले ही इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया था। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए कहा था कि मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद बताऊंगी, शिवराज जी और वीडी शर्मा दोनों ही संत व्यक्ति हैं, मुझे नहीं पता उसके बाद भी क्यों शराबबंदी में अड़चन आ रही है!
वहीं, आगे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा था कि शराबबंदी पर मेरी पूर्ण आस्था है मीडिया के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दोनों पक्ष, भाजपा, कांग्रेस, समाज के सभी वर्ग शराबबंदी चाहते हैं एवं शराब एवं नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक पक्ष हैं। इसमें सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिलेगी, मैं अपने आप को बहुत बड़ा नेता नहीं मानती या कोई असाधारण व्यक्ति नहीं मानती। मैं भी शराब एवं नशे से नफरत करती हूं। ये बुराईयां अभावग्रस्त लोगों की, स्त्रियों की, लड़कियों की, सभी नागरिकों की सबसे बड़ी शत्रु हैं। इस शत्रु को हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर नष्ट कर देना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।