आग के बाद घटनास्‍थल पर जाकर सारंग ने लिया जायजा Social Media
मध्य प्रदेश

अन्नानगर में लगी आग के बाद घटनास्‍थल पर जाकर सारंग ने लिया जायजा, सर्वे कराकर मुआवजा देने की कही बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आग के बाद घटनास्‍थल पर पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग, घटना स्थल का जायजा लिया एवं अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया।

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के अन्नानगर में भीषण आग लगने की वजह से झुग्‍गियां और उनमें रखा सामान जलकर खाक हो गया है। अन्नानगर में लगी आग के बाद घटनास्‍थल पर जाकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हालात का जायजा लिया।

मौके पर पहुंचे मंत्री विश्‍वास सारंग:

इस घटना की सूचना मिलने पर तुरंत चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री व नरेला क्षेत्र के विधायक विश्‍वास सारंग भी मौके पर जायजा लेने पहुंचे। चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री ने प्रभावित लोगों से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया।

अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया: सारंग

चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्वीट कर कहा- नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया एवं अधिकारियों को सर्वे कर जल्द मुआवजा दिए जाने के लिए निर्देशित किया।

हमारे भाजपा के संवेदनशील कार्यकर्ताओं की तत्परता के कारण तुरंत आग पर काबू पाया जा सका, जिसके कारण आग सिर्फ 3 झुग्गियों तक सीमित रही। किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। स्थिति नियंत्रण में हैं, मैंने जिला प्रशासन और नगर निगम अमले को आवश्यक दिशा- निर्देश दे दिए हैं।

ये घटना अन्ना नगर की है। बताया जा रहा है कि, अन्ना नगर में सिलेंडर फटने से झुग्गियों मे भीषण आग लगी है। अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक अन्‍ना नगर में सिलेंडर से झुग्गी में आग भड़की है आग तेजी से भड़की और दो झुग्‍गियों को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन झुग्‍गियां जलकर खाक हो गई। ऐसे में झुग्‍गी में रह रहे परिवार ने किसी तरह बाहर भागते हुए अपनी जान बचाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT