कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की Social Media
मध्य प्रदेश

मैहर पहुंचकर कृष्णा गौर ने कहा- "मैं मंत्री नहीं एक बेटी बनकर मां शारदा के दरबार आई हूं"

मध्यप्रदेश: मैहर में आज को कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद कृष्णा गौर ने कहा कि, आज जो कुछ है वो माता के आशीर्वाद से मिला है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज कृष्णा गौर मैहर पहुंची

  • मैहर पहुंचकर कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन किए

  • कृष्णा गौर ने कहा- आज जो कुछ है, वो माता के आशीर्वाद से मिला

मध्यप्रदेश। प्रदेश शासन की राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार आज कृष्णा गौर मैहर पहुंची, मैहर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मैहर में कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन किए और कहा-आज मैं भले ही मंत्री बन गई हूं, लेकिन मंत्री नहीं एक बेटी बनकर मां शारदा के दरबार आई हूं।

कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

मैहर में आज गुरुवार को कृष्णा गौर ने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मीडिया से बीतचीत के दौरान कृष्णा गौर ने कहा कि, आज जो कुछ है वो माता के आशीर्वाद से मिला है मैं भले ही मंत्री बन गई हूं, लेकिन मंत्री नहीं एक बेटी बनकर मां शारदा के दरबार आई हूं।

आज माता की दरबार में शक्ति मांगने आई हूं, ताकि मिली जिम्मेदारी का सच्चे रूप से निभा सकूं: कृष्णा गौर

साथ ही मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि, आज माता की दरबार में शक्ति मांगने आई हूं, ताकि मिली जिम्मेदारी का सच्चे रूप से निभा सकूं। मैहर नया जिला बना है, इसलिए जनता की इच्छाओं को ध्यान में रखकर महाकाल लोक की तर्ज पर विकास होगा और सुशासन दिया जाएगा, ये सरकार की प्राथमिकता होगी।

कैबिनेट की मीटिंग में माँ शारदा लोक निर्माण का प्रस्ताव रखेंगी, ताकि यहां का विकास भी उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गरीब कल्याण की दिशा में काम करेंगे। माँ शारदा देवी का दर्शन करने के बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, इसके बाद विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT