पथराव झेलने के बाद फिर वहीं पहुंचे डॉक्टर,कहा-हमे अपना काम करना है social media
मध्य प्रदेश

पथराव झेलने के बाद फिर वहीं पहुंचे डॉक्टर,कहा-हमे अपना काम करना है

बीते बुधवार इंदौर के टाट पट्टी इलाके में पथराव झेलने के बाद दूसरे ही दिन यानी की गुरुवार को डॉक्टर्स फिर वह पहुंचे कहा-हमें अपना काम करना है।

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके में एक बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर कुछ लोगों ने पत्थर और लाठिया बरसाई। बावजूद इसके डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की टीम एक बार फिर उसी इलाके में कोरोना की स्क्रीनिंग करने पहुंची। इसपर डॉ. ज़ाकिया सईद ने कहा- "हमे चोट आई थी लेकिन हम अपना काम करना है, हम ऐसे नहीं डरेंगे।"

गौरतलब है कि, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव करने वाले चारो मुख्य आरोपी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद गुलरेज, शोएब और मजीद को गिरफ्तार कर उनपर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है। इस कानून के तहत हिरासत में लिए व्यक्ति को अधिकमत एक साल तक जेल में रखा जा सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT