भोपाल। बीते कुछ समय में मेघा परमार का नाम राष्ट्रीय स्तर तक राजनतिक हलकों में काफी चर्चाओं में है। मेघा से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी प्रभावित हुई हैं और कांग्रेस का आलाकमान मेघा परमार के रूप में मप्र में नई उम्मीद के तौर पर देख रहा है। मेघा परमार के अचानक कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं और सब यह जानना चाहते हैं कि आखिर एवरेस्ट की चोंटी फतह करने वाली पर्वतारोही अचानक राजनीति के मैदान में कैसे कूद गईं और इन दिनों वह कर क्या रही हैं, तो इस सवाल सहित कई अन्य प्रश्नों के जवाब राजएक्सप्रेस को मेघा परमार ने दिए हैं।
सवाल: कांग्रेस क्यों ज्वाइन की और राजनीति करने का क्यों सोचा ?
जवाब: जब मैं कई संस्थाओं के ब्रांड एम्बेसडर थी उस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में घूमकर वहां के हालात जानने का मौका मिला। गांव में पहुंचने के बाद कई तरह की समस्याएं लोग बताते थे, उन्हीं समस्याओं को हल कराने के लिए संबंधित अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों से एप्रोच करने पर निराशा हाथ लगती थी। एक वक्त ऐसा आया जब मन विचलित हो उठा और अंतर आत्मा ने कहा कि लोगों की समस्या को हल करना है तो खुद ही आगे आना होगा। इसलिए राजनीति में आने की सोच बनी और कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सवाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने टिकट के लिए कितना प्रतिशत आश्वासन दिया है ?
जवाब: बंद मुठ्ठी लाख की और खुल गई तो खाक की। इस सवाल का जवाब समय देगा। प्रयास जारी है...।
सवाल: सीहोर जिले की इछावर विधानसभा सीट से तैयारी कैसी चल रही है ?
जवाब: संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगभग छह-छह बार सभी गांव इलाकों में दौरे हो चुके हैं। 25-25 महिलाओं के समूह बनाए गए हैं, वे कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहीं हैं। इसके अलावा अब नए पुराने कार्यकर्ताओं को जोडऩे का काम किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बूथ स्तर तक मजबूत हो रही है।
सवाल: तैयारी के हिसाब से आपको कितने प्रतिशत टिकट मिलने की उम्मीद है ?
जवाब: 99 प्रतिशत टिकट मिलने की उम्मीद है। एक प्रतिशत भगवान के हाथ में छोड़ रखा है।
सवाल: इछावर के अलावा भी अन्य विधानसभा सीट पर प्रचार की जिम्मेदारी मिलेगी क्या ?
जवाब: मध्यप्रदेश में मुझे पर्वतारोही की पहचान मिली है, इसके अलावा यूथ के लिए मैं आईकॉन हूं। कई लड़कियां मुझे अपना प्रेरणा स्त्रोत मानती हैं। इसका लाभ अगर मेरी पार्टी (कांग्रेस) को मिलता है तो इसमें अच्छा ही है। अभी सिंगरोली में मैं कुछ निजी कार्यक्रमों में गई थी।
सवाल: इछावर विधानसभा में किन मुद्दों के साथ मैंदान में उतरेंगी आप।
जवाब: राजधानी भोपाल के नजदीक होने के बावजूद भी इछावर विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। पेयजल का काफी संकट रहता है, आदिवासी इलाकों में सडक़, बिजली, पानी नहीं है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव मैदान में उतरेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।