भोपाल। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के मामले में शाम को डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया को हटाकर उन्हें सेनानी आरएपीटीसी पदस्थ किया गया है।, इस ममाले की जांच की जिम्मेदारी एडीजी एसटीएफ विपिन महेश्वरी को सौंपी गई है। एडीजी महेश्वरी संपूर्ण जांच करने के बाद पांच दिन में प्रतिवेदन शासन को सौंपेगे। इस मामाले में शुक्रवार सुबह ही गृहमंत्री गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्यवाही करने की बात कही थी।
पलासिया चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने इन्हे हटाने के लिए बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया था। पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के 11 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पलासिया थाने में रात में बैठाया। सुबह मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने सभी को बिना मेडिकल करवाए छोड़ दिया।
बजरंग दल के गन्नी चौकसे ने बताया कि शहर में बढ़ती नशा खोरी और नाइट कल्चर को लेकर दूषित हो रहे माहौल के विरोध में हिन्दू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे । पुलिस को चेतावनी भी दी गई थी कि नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही पलासिया पुलिस ने कुछ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी केस भी दर्ज किए गए थे। इन सब मुद्दों को लेकर गुरुवार रात को पलासिया चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् के नेताओं के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बुरी तरह पीटा गया। उन्हें पकड़ कर थाने ले जाकर भी मारपीट की गई। अगर इस मामले की जाँच कर कार्यवाही नहीं हुई तो हिन्दू संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।