कोरोना संकट में समान महंगा बेचा तो होगी कार्रवाई Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना संकट में सामान महंगा बेचा तो होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश में राजगढ़ के कलेक्टर ने रेट से अधिक में समान बेच रहे थोक विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए दिए निर्देश।

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। कोरोना के संकट में थोक विक्रेता आम आदमी की मजबूरियों का फायदा उठा रहे हैं चाहे किराना सामान का महंगा होना हो चाहे बिल्डिंग मटेरियल का यानी सीमेंट सरिया का महंगा होना क्योंकि लॉक डाउन में जैसे ही सरिया और सीमेंट की दुकानें ओपन हुई वैसे ही दुकानदारों ने ग्राहकों की मजबूरी का फायदा उठाना चालू कर दिया। जो सीमेंट लॉक डाउन के पहले 325 के हिसाब से बिक रही थी वह अब 400 के हिसाब से बिक रही है।

बता दें कि सरिया भी 4700 तक पहुँच गया है। यह भाव कोई उत्पादन सेंटर से नहीं बढ़ा है बल्कि यह भाव लोकल के दुकानदारों की मनमानी व लोगों मजबूरी का फायदा उठाने के चक्कर में बढ़ रहा है। राजगढ़ सहित जिले के सभी नगरों में सीमेंट व सरिए के दुकानदार इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। क्योंकि यह समय विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होता है इस समय में सरकारी बिल्डिंगों के साथ ही गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही विभिन्न तरह के विकास कार्य चलते हैं ऐसे समय में दुकानदारों द्वारा मनमाने रेट पर सामान बेचना निश्चित ही सवाल खड़े करता है।

इस पर राजगढ़ के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही रेट लिस्ट दुकानों के बाहर लगाई जाएगी क्योंकि इस संकट के समय में ग्राहकों की मजबूरी का फायदा नही उठा सकते। ऐसे समय में बिल्डिंग मटेरियल का यह सामान महंगा नही बेंच सकते यदि कोई महंगा बेचता है तो कार्रवाई करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT