भोपाल में हुई कार्रवाई Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल में हुई कार्रवाई: नवबहार सब्जी मंडी में बने अवैध दुकानों के शेड हटाए

भोपाल, मध्यप्रदेश। लॉकडाउन के बीच आज राजधानी भोपाल में हुई कार्रवाई, नवबहार सब्जी मंडी में निगम के अमले ने अवैध दुकानों के शेड हटाने की कार्रवाई की।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में पुलिस व जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त मुहिम शुरु कर दी है, बता दें कि लॉकडाउन के बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई कार्रवाई, नगर निगम की अतिक्रमण के खिलाफ जारी सख्ती आज नवबहार सब्जी मंडी में बने अवैध दुकानों के शेड हटाए गए।

यह मामला भोपाल के नवबहार सब्जी मंडी का :

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रदेश की राजधानी भोपाल के नवबहार सब्जी मंडी का है, बता दें कि लॉकडाउन के बीच हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित नवबहार सब्जी को लॉकडाउन के बीच बंद करा दिया गया था, वही नगर निगम ने दुकानदारों को शेड हटाने के लिए कहा था, इसके बावजूद शेड नहीं हटाने पर आज नगर निगम पहुंचा और अवैध शेड हटाए।

हनुमानगंज थाना प्रभारी ने बताया-

इस मामले में हनुमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवारा से गुरुद्वारा की तरफ आने वाली सड़क के किनारे अतिक्रमण कर अवैध शेड बना लिए थे। अवैध शेड होने से आने-जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही थी, इसलिए इन शेड को निगम के अमले ने हटाने की कार्रवाई की, इस दौरान नगर निगम और पुलिस बल मौजूद रहा।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर चाकूबाजी, लूटपाट सहित अन्य अपराध करने वाले गुंडे-बदमाशों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है, इससे पहले की एमपी की राजधानी भोपाल में कई बड़ी कार्रवाई हो चुकी है।

वहीं इन दिनों नवबहार सब्जी मंडी तेजी से चर्चा में है, बताते चलें कि इससे पहले 7 मई को खबर मिली थी कि लॉकडाउन के बीच भोपाल शहर की नवबहार सब्जी मंडी में अतिक्रमण टीम पहुंचते ही भगदड़ मच गई थी और शहर की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई थी, इस बीच भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी सब्जी विक्रेताओं और खरीददारों को मंडी बंद करवाई थी, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- पुलिस को भीड़ भागने चलाने पड़े डंडे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT