मिलावट की आशंका काे लेकर कार्रवाई Social Media
मध्य प्रदेश

मिलावट की आशंका काे लेकर कार्रवाई: मुरैना में खाद्य विभाग ने 2 डेयरियों से जब्त किया लाखों का घी-मावा

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में फिर नकली एंव मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार तेज हो गया है, ऐसे में मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में फिर फैल रहा मिलावट का धंधा

  • मुरैना में खाद्य विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

  • खाद्य विभाग ने 2 डेयरियों से लाखों का घी-मावा जब्त किया

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में फिर नकली एंव मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार तेज हो गया है, कई जिलों में नकली दूध, पनीर, मावा,घी और मसाले जैसे आइटम सप्लाई करने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं, ऐसे में संभागायुक्त ने कहा है कि, खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कठोर कार्रवाई हो।

मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई:

इसी की चलते मुरैना में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका को लेकर खाद्य विभाग की टीम ने दो डेयरियों से लाखों का घी और 19 डलिया मावा जब्त किया और जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा हैं।

इन डेयरियों के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस निरस्त:

मिली जानकारी के मुताबिक, फूड विभाग की टीम अंबाह स्थित विष्णु डेयरी पर पहुंची, यहां मावा बनाने का काम किया जाता है। वही जौरा रोड पर स्थित पार्वती डेयरी पर फूड सेफ्टी विभाग की टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरा दो डेयरियों से 11.43 लाख रुपए का 2200 लीटर घी और 19 डलिया मावा जब्त किया। वहीं टीम ने नाध्य डेयरी, लाल सिंह तोमर मावा विक्रेता और प्रहलाद डेयरी के रजिस्ट्रेशन लाइसेंस निरस्त किए।

बता दें, संभागीय आयुक्त ने शुक्रवार को VC के माध्यम से ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और संबंधित विभागीय अधिकारियों की गूगल मीट से समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा- मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना शासन की प्राथमिकता भी है। खाद्य पदार्थों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT