मध्यप्रदेश। सप्ताह के शुरूआती दिन में एमपी में हादसों की भरमार हो गई है। मध्यप्रदेश के इन जिलों में हादसे गुना, इंदौर समेत नर्मदापुरम में एक्सीडेंट करने वाले ट्रक के ड्राइवर को लोगों की भीड़ ने पकड़कर पीटा वहीँ गुना और इंदौर में हुए हादसे में युवक और एक युवती ने जान गंवाई।
उज्जैन में हुए हादसे में युवती ने गवाई जान :
उज्जैन के डीपीएस की प्रिंसिपल की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा मक्सी रोड स्थित जयवंतपुरा गांव के पास सोमवार सुबह हुआ। हादसे के बाद प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंदौर की रहने वाली महिला पिल्लई शहर के निपानिया क्षेत्र में रहती थीं। वह रोजाना इंदौर से उज्जैन अप-डाउन करती थीं, 4 साल से प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ थीं।
सड़क हादसे में युवक की मौत :
गुना से अशोकनगर जिले के करीला मंदिर पर दर्शन करने जा रहे एक दंपत्ति की बाइक को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उसकी पत्नी, पत्नी की बहन और बेटा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं परिवार वालों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
नर्मदापुरम में ट्रक ड्राइवर की हुई पिटाई :
नर्मदापुरम के माखननगर में ट्रक ड्राइवर की लोगों ने जमकर पिटाई की। भीड़ ने ट्रक से खींचकर उसकी पहले पिटाई की और फिर उसे माखननगर थाने ले जाया गया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। ट्रक ड्राइवर की पिटाई का वीडियो 2 दिन बाद सामने आया। लापरवाही से ट्रक दौड़ाने और बस को टक्कर मारने के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है। नर्मदापुरम की ओर से माखननगर आ रहा था। सामुदायिक अस्पताल के पास मेन रोड पर ट्रक ने बस को ड्राइवर साइड की तरफ से रगड़ मारते हुए ट्रक निकाला। आवाज जोर से आई। इसे सुन लोग एकत्र हो गए। ट्रक को रोका गया। फिर ट्रक ड्राइवर को उतारकर भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।