देवास, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में हादसों में कमी नहीं हो रही है, लोग तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहनों को दौड़ाते है, जिसके कारण हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस बीच अब खबर मिली है कि, मध्यप्रदेश के देवास जिले में हादसा हुआ है।
देवास में स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त:
ये हादसा मध्यप्रदेश के देवास (Dewas) जिले में हुआ है। सोमवार सुबह देवास जिले बरोठा के पास में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों को चोट आई हैं, जिन्हे अस्पताल भेजा गया है।
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पहुंची :
इस हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इधर, इस पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे।
कल ही खंडवा जिले में हुआ था भीषण हादसा :
एमपी के कई जिलों से आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं। कल ही मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी। कार पेड़ से टकराने से 3 वन कर्मचारियों की मौत हो गई थी वहीं भीषण हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था।
मध्यप्रदेश में आखिर क्यों नहीं थम रहा "सड़क हादसों का कहर"
बता दें कि, आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आने से मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है, MP में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह शुरू हो जाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।