उज्जैन, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, बता दें कि कोरोना संकट के बीच लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है, अब हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
बता दें कि हादसे का ताजा मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के उज्जैन में बड़नगर रोड पर हुआ हादसा, आज यानि सोमवार सुबह बड़नगर रोड पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 26 यात्री घायल हो गए, बस बदनावर से उज्जैन की ओर आ रही थी और ट्रक उज्जैन से चंदूखेड़ी की ओर जा रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस :
दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में ट्रक चालक भी घायल हुआ है, पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी।
पुलिस के अनुसार
बदनावर से आ रही बस में कुल 38 यात्री बैठे थे, इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हुई। बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी यहाँ हादसा हो चुका है 24 दिसंबर को मार्ग पर गंभीर नदी के पुल से एक कार नीचे नदी में गिर गई थी, इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी, बता दें कि बड़नगर रोड पर दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।