रीवा, मध्यप्रदेश। एमपी में आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं, कई जिलों में रोजाना तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है, अब रीवा जिले में आज तेज रफ्तार का कहर बरपा है, यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से घुसी, इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं एक घायल है।
रीवा में सड़क हादसा-
ये दर्दनाक हादसा रीवा-प्रयागराज मार्ग पर हुआ है, यहां एक कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि, देर रात ढाबा मालिक अपने सफारी वाहन से कहीं जा रहे थे। तभी बाईपास पर रेत लेकर खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई, भीषण हादसे में वाहन मालिक गुनी पाण्डेय बुरी तरह से फंस गए थे। जिससे उनकी मौत हो गई।
एमपी में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रोजाना सड़क हादसे की खबरें सामने आती रहती है। MP में लगातार हो रहे इन हादसों से प्रशासन कोई सबक लेता नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि अगले ही दिन सब भूलकर इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पूर्व की तरह जारी रही। लगातार हो रहे इन सड़क हादसों से लोगों को अब इस रोड पर निकलने में भी डर लगता है।
इससे पहले रतलाम में हादसा हुआ है, पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर बामनिया के निकट कोटा स्टोन पत्थर से भरा एक ट्रक बाइक सवार को रौंदता हुआ, बंद रेलवे फाटक से जा टकराया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करवड ग्राम का एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।