Accident In Chitrakoot  Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

Accident In Chitrakoot: चित्रकूट में बड़ा सड़क हादसा, जनरथ बस और बोलेरो की टक्कर में 7 की मौत

Accident In Chitrakoot: मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले से खबर आई है कि, यहां रोडवेज की जनरथ बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में बड़ा हादसा।

  • श्रद्धालुओं की बोलेरो और रोडवेज की जनरथ बस में जोरदार टक्कर हो गई।

  • हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्‍यों की मौत।

चित्रकूट, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, प्रयागराज त्रिवेणी स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और रोडवेज की जनरथ बस में जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा झांसी-मीरजापुर हाईवे पर रैपुरा क्षेत्र में बगरेही गांव के निकट हुआ। हादसे में 7 सदस्‍यों की मौत हो गई।

बता दें कि, हादसे में मरने वालो में से छह एक ही परिवार के हैं। घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बस सवार 12 यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। दुर्घटना की वजह दोनों वाहनों की तेज रफ्तार व बोलेरो चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के कारण करीब दो घंटे हाईवे पर आवागमन बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ क्षेत्र के लाइचा निवासी 35 वर्षीय प्रताप पटेल, पत्नी अशोका, बेटी आकांक्षा, बेटे सनद, पिता आनंदी पटेल, बहन रामाबाई के साथ उन्हीं के गांव की सुनैना, उनका बेटा दीपक, हनुमतपुर निवासी भूरा पटेल और बांदा निवासी जगदीश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा को लेकर प्रयागराज दर्शन-पूजन के लिए गए थे। लौटते वक्त जिले में हादसा हो गया। वहीं, हादसे के बाद पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे सभी 11 लोगों को बाहर निकाल कर सीएचसी रामनगर और उसके बाद जिला अस्पताल भेजा। बोलेरो मालिक प्रताप पटेल व उनके पिता आनंदी पटेल, पत्नी अशोका, बेटी आकांक्षा, बेटे सनद के साथ बहन रामाबाई और जगदीश कुशवाहा ने दम तोड़ दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT