Accident in Betul Social Media
मध्य प्रदेश

Accident in Betul: बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप- कई घायल

Accident in Betul: इंदौर के बाद अब बैतूल जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, वहां एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है।

Priyanka Yadav

Accident in Betul: इंदौर के बाद अब बैतूल जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, वहां एक जीप बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। इस हादसे में कई घायल हो गए है।

ताप्‍ती घाट पर जीप खाई में गिरी :

ये हादसा जिले में बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे के ताप्ती घाट पर हुआ है। आज सुबह जीप बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में जीप में सवार 5 लोग घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जीप में सवार होकर बैतूल के कोसमी जा रहे थे ये लोग

खबर मिली है कि, भैंसदेही से पांच लोग जीप में सवार होकर बैतूल के कोसमी जा रहे थे। तभी ताप्ती घाट में स्थित काली मंदिर के पास मोड़ में जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद जीप सड़क से उतरकर सीधे खाई में गिर गई। जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल ही डायल 100 और 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलवाया। इसके बाद बचाव कार्य प्रारंभ हुआ।

इससे पहले इंदौर में हुआ बस हादसा :

एमपी में हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में बस हादसा हुआ है, यहां तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए है।मालवीय बस सर्विस की आज इंदौर आ रही बस के बाई ग्राम के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर ने एडीएम पवन जैन और RTO रघुवंशी को तत्काल मौके पर भेजा है, वहीं कलेक्टर ने नागरिकों की जान से खिलवाड़ करने पर संबंधित ट्रेवल्स के मालिक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT