अनूपपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में लगातार हादसे हो रहे हैं, अब हाल ही में मध्यप्रदेश के अनूपपुर से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गई है। हालांकि, रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को बचा लिया है।
अनूपपुर में पलटी नाव :
ये हादसा बकेली गांव के पास हुआ है। गुरुवार को यहां स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई।गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। नाव में लड़कियां और लड़के सवार थे। नाविक ने सभी छात्र-छात्राओं को डूबने से बचाते हुए पानी से बाहर निकाला। नाविक ने बताया कि, रोज की तरह स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा था। नाव सोन नदी के दूसरे छोर पर पहुंची, इस दौरान छात्र-छात्रा उतरने की कोशिश करने लगे। इसी हड़बड़ाहट में नाव पानी में समा गई। रेस्क्यू टीम ने सभी बच्चों को बचा लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस-
वहीे, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैल्होरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बकेली, पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर समेत करीब 10 गांव के बच्चे पढ़ने जाते हैं। इनमें से कई बच्चे नाव से नदी पार करते हैं। इस दौरान ये हादसा हो गया है।वहीं इस हादसे की इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
बताते चले कि, अनूपपुर जिले में प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। बीते दिनों ही स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर एक बस दुकान में घुस गई थी। उस समय चाय की दुकान में कुछ लोग खड़े थे जो बस की चपेट में आकर घायल हो गए थे, वहीं बस में बैठे कुछ यात्री भी घायल हो गए। लोगों ने इस घटना की सूचना 100 डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी, घटना के बाद करीब 14 लोगों को अस्पताल लाया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।